नेपाल से लगती सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश

0
508

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा जनपद जहां कई स्थानों से यूपी बार्डर से जुडा है, वहीं नेपाल देश से भी हमारी सीमा लगती है। उन्होंने इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इससे पूर्व निर्वाचन में मतदेय स्थलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वनरेवल व क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का चिह्निकरण किया जाए। उन्होंने कहा इस कार्य मे उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी खुद क्षेत्र भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा जिन मतदान केंद्रों को वनरेवल व क्रिटीकल श्रेणी में रखा जा रहा है, उनके कारण भी स्पष्ट किए जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा स्टेट वैरियरो में जिन स्थानों पर अभी भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे है, वहां शीध्र सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए व शीघ्र संवाद कायम करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एसपी देवेन्द्र पिंचा, प्रमोद कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी सहित सभी एआरओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।