महंगे शौक ने बनाया चोर, 45 मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार

0
648
File Photo: Crime

देहरादून,  थाना डोईवाला पुलिस ने चोरी के 45 मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। देहरादून में करनपुर और प्रेमनगर में रहकर एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे इन चारों आरोपितों के महंगे शौक ने जेल पहुंचा दिया।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सोमवार को दून पुलिस मुख्यालय में मामले का खुलासा किया। आरोपितो में सकरामपुर निवासी अभिजीत सिंह, ग्राम कन्ना -रकसोल का सत्यम सिंह, ग्राम गोदरी-मोतिहारी निवासी साहिल सिंह और खटलवा-पूर्वी चम्पारण (बिहार) निवासी रोशन कुमार चौधरी शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को रविवार रात में सूचना ​मिली की प्रेमनगर व डोईवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल फोनों की चोरी को अंजाम देने वाले चार लड़के आईएसबीटी स्थित सैन्ट ज्यूड चौक पर एकत्रित हुए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पौंधा, ठाकुरपुर, हर्रावाला, जौलीग्रान्ट में हुई मोबाइल शॉप की दुकानों से चोरी के 45 मोबाइल फोन बरामद किए।

चारों ने बताया कि कुछ मोबाइल फोन फर्जी बिल बनाकर अन्य लोगों को बेच है तथा काफी संख्या में मोबाइल फोनों को बिहार के लिए कोरियर करा दिया। अलग-अलग तिथियों में पौंधा, ठाकुरपुर, हर्रावाला और जौलीग्रांट में मोबाइल की दुकानों से चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुजेट खंगाले। इस बीच पुलिस टीम को जनकारी मिली की कुछ लड़कों द्वारा बड़ी संख्या में करनपुर क्षेत्र से मोबाइल फोन कोरियर किया गया है। पुलिस जांच में मिला की डीएवी चौक के पास से बीते 17 अप्रैल को बड़ी संख्या में एक बॉक्स में मोबाइल फोन बिहार भेजा गया है।