‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम 12 से

0
724

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी चुनावी दृष्टि से पूरी तरह सक्रिय हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तमाम कार्यक्रम शुरू किए हैं।12 फरवरी से 2 मार्च तक भाजपा देशभर में ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें परिवारों को पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 12 फरवरी को अपने निजी निवास से शुरू करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जनता से जुड़ी पार्टी है। हम परिवारों को अपने साथ जोड़ने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि पार्टी उत्तराखंड में ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम को काफी व्यवस्थित ढंग से मनाएगी। इस कार्यक्रम कर का शुभारंभ औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।इसके बाद प्रदेशभर में यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। उधर, 12 फरवरी को ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश कार्यालय में भी ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम के तहत पार्टी का ध्वज लगाएंगे और भाजपा द्वारा निर्धारित स्टीकर भी लगाएंगे। इस आयोजन के लिए सामग्री पूरे प्रदेश में भेजी जा चुकी है। ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मंत्री, पदाधिकारी, पार्टी विधायकों समेत भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में पार्टी का ध्वज लगाएंगे। कार्यकर्ता सेल्फी लेकर ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ हैशटैग पर पोस्ट करेंगे।