स्कूली बच्चों से भरी मैक्स पलटी, एक मासूम की मौत, 14 घायल

0
661
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

सतपुली/पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड एकेश्वर क्षेत्र के नौगांवखाल से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक मैक्स पणखेत-मथाणा मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर नौगांवखाल के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन की तरह शनिवार को छुट्टी के बाद सायं करीब साढ़े तीन बजे मैक्स में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी पणखेत-मथाणा मोटर मार्ग पर मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर नीचे खेत में जा गिरी। चौबट्टाखाल तहसील के एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि दुर्घटना में मथाणा निवासी 6 वर्षीय राधिका पुत्री दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्राम ग्वाड़ मल्ला निवासी 13 वर्षीय श्वेता पुत्री सुनील, 11 वर्षीय शुभम पुत्र सुनील, 6 वर्षीय अंशू पुत्र नागेन्द्र, ग्राम मथाणा निवासी लकी पुत्र विनोद, 5 वर्षीय रंजला, 7 वर्षीय कशिश नेगी पुत्री विक्रम सिंह, 13 वर्षीय अमन पुत्र ताजवर सिंह, ग्वाड मल्ला निवासी 11 वर्षीय मंदीप बिष्ट, 7 वर्षीय आयुष पुत्र नीलकंठ, 8 वर्षीय सीमरन पुत्री नीलकंठ, मथाणा निवासी 8 वर्षीय अभिषेक नगी पुत्र अर्जुन सिंह, ग्राम ग्वाड मल्ला निवासी शिवम पुत्र दीपक, 17 वर्षीय शालिनी पुत्री सुशील, मथाणा निवासी 46 वर्षीय रविन्द्र सिंह घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांवखाल में भत्र्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पौड़ी रैफर कर दिया। जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है।