क्लैट 2019 के लिए 13 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया, 31 तक आवेदन

0
599

देहरादून। देशभर के टॉप लॉ संस्थानों में एडमिशन देने के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2019) के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होगी। प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा के जरिए देशभर की कुल 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिला प्रदान किया जाएगा। करियर लॉन्चर के निदेशक अमित मित्तल ने बताया कि आवेदन को लेकर आधीकारिक नोटिफिकेशन 5 जनवरी को जारी कर दिया गया था। पहले माना जा रहा था कि आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन प्रक्रिया की आधिकारिक तिथियों के मुताबिक आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आॅफलाइन परीक्षा का आयोजन 12 मई को होगा। परीक्षा क्वालिफाई करने वाले परीक्षार्थियों को देश की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की 2600 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग
लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कुल 200 अंको की होती है। जिसमें अंग्रेजी के 40, जनरल नॉलेज के 50, लीगल एप्टीट्यूड के 50 व रीजनिंग के 40 अंकों के साथ ही 20 अंकों का गणित का सेक्शन होता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थी को 0.25 अंक काट दिए जाएंगे यानी 4 अंक गलत होने पर एक अंक कट जाएगा। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए www.clatconsortiumofnlu.ac.in/ पर लॉइन कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह हैं टॉप 21 एनएलयू संस्थान
– एनएलएसआईयू बेंगलुरु
– एनएएलएसएआर हैदराबाद
– एनएलआईयू भोपाल
– डब्लूबीएन्यूजेएस कोलकाता
– एनएलयू जोधपुर
– एचएनएलयू रायपुर
– जीएनएलयू गांधीनगर
– आरएमएलएनएलयू लखनऊ
– आरजीएनयूएल पंजाब
– सीएनएलयू पटना
– एनयूएएलएस कोच्चि
– एनएलयूओ उड़ीसा
– एनयूएसआरएल रांची
– एनएलयूजेए आसाम
– डीएसएनएलयू विशाखापट्टनम
– टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली
– एमएनएलयू मुंबई
– एमएनएलयू नागपुर
– एमएनएलयू औरंगाबाद
– एचपीएनएलयू शिमला
– एमपीडीएनएलयू जबलपुर

परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें
— क्लैट 2019 में आवेदन 10 जनवरी से होंगे शुरू।
— 31 मार्च 2019 तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन।
— जनरल कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 4 हजार रुपये।
— आरक्षित श्रेणि के अभ्यार्थियों के लिए 3500 रुपये है शुल्क।
— 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
— आरक्षित श्रेणि के परीक्षार्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
— उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी व नैनीताल होंगे परीक्षा केंद्र।
— दो घंटे की होगी परीक्षा की अवधी।
— यूजी क्लैट के लिए 200 अंकों का होगा प्रश्नपत्र।
— पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 150 अंकों का होगा पीजी क्लैट का प्रश्नपत्र।
— प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।
— 21 एनएलयू से अलग 43 अन्य संस्थानों क्लैट स्कोर के आधार पर देते हैं दाखिला।