विश्व जूनियर बैडमिंटन : लक्ष्य सेन ने जीता कांस्य पदक

0
1101

मार्कहैम,  विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य को थाईलैंड के शीर्ष वरीय कुनलावुत वितिदसार्न के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

वितिदसार्न ने इस साल एशियाई जूनियर खिताब जीतने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन को एक घंटे और 11 मिनट चले मैच में 20-22,21-16, 21-13 से शिकस्त दी। हार के बाद लक्ष्य ने कहा कि वह लय हासिल नहीं कर पाए। हालांकि वह पहला गेम जीतने में सफल रहे।

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल हैं, जिन्होंने 2008 में पुणे टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी।