कुलसारी में दो दिवसीय हिलांस मेले का आगाज

0
763

गोपेश्वर, चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुलसारी में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (आईएलएसपी), उपासक एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दो दिवसीय हिलांस कृषि मेले शुभारंभ हुआ। मेले में विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी, संस्थाओं ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को कृषि, बागवानी सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि प्रमुख क्षेत्र पंचायत राकेश जोशी व मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया। ब्लाक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के लिये मेला लगाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सही दाम मिले तथा स्थानीय उत्पादों को बढावा दिया जा सके। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढेगा। कहा कि स्थानीय उत्पादों की बाजर में काफी अधिक मांग है।

मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को कई गुना बढा सकते हैं। कहा कि मेले में किसानो के जुडने से स्थानीय उत्पादों को विपणन का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। स्थानीय उत्पादों के बाजारीकरण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तत्वावधान में उपासक, हिमोत्थान, श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम के सहयोग से दो दिवसीय हिलांस कृषि मेले का आयोजना किया गया है। उन्होंने लोगों से सहकारिता व विभागीय स्टालों पर योजनाओं की जानकारी का लाभ उठाने को कहा। कहा कि स्वयं सहायता समूह उद्यान विभाग से नर्सरी, पाॅलीहाउस के लिये आवेदन कर सकते हैं।

प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक प्रतीम भट्ट बताया कि परियोजना के तहत 950 स्वयं सहायता समूह बनाए गये है। जिनके माध्यम से 7197 ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। परियोजना के तहत गांवों में कृषि भूमि की घेरबाड, उत्पादों के लिये संग्रहण केन्द्र, सिंचाई के लिये एलडीपी टैंक निर्माण भी कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आजीविका संबर्द्धन के लिये विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसमें जूस, चैलाई लड्डू, हरबल धूप, पहाडी नमक निर्माण व डेरी विकास की गतिविधियों पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि 13 सहकारिताओं द्वारा इस वर्ष 1 करोड 5 लाख का व्यवसाय किया गया।

हिमोत्थान सोसाइटी के माध्यम से बकरी, मुर्गी घोडा, खच्चर आदि के आहार तैयार करवाये जा रहे है। इस अवसर पर राज्य मेला प्रभारी संजय शक्सैना, प्रभागीय परियोजना प्रबंधक बागेश्वर धर्मेन्द्र पाण्डे, पूर्व प्रमुख थराली सुशीला रावत, रणजीत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।