चार मार्च को तय होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि

0
630

गोपेश्वर, पंच केदारों में प्रथम भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि चार मार्च यानी शिवरात्रि के दिन तय होगी। केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से प्रातः आठ बजकर 30 मिनट से आयोजित समारोह में रावल, वेदपाठियों, पुजारी गणों तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंचाग गणना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होगा।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड ने बताया कि सोमवार को ही केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली के केदारनाथ प्रस्थान होने का भी दिन निश्चित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, हर्ष जमलोकी सहित स्थनीय लोग मौजूद रहेंगे।