बाक्स आफिस पर कलंक ने घुटने टेके

0
604

मुंबई। करण जौहर की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक को बाक्स आफिस पर पांच दिन के वीकंड का सुनहरी मौका मिला था, जिसके लिए उम्मीद की जा रही थी कि इन पांच दिनों में ये फिल्म बाक्स आफिस पर कामयाबी के नए झंडे गाड़ेगी। रिलीज से पहले उम्मीद की जा रही थी कि इन पांच दिनों में कलंक का कारोबार सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पांच दिन के वीकंड के बाद ये साफ हो गया कि कलंक ने बाक्स आफिस पर हार मानते हुए घुटने टेक दिए। ये फिल्म पांच दिन में सिर्फ 66.03 करोड़ का कारोबार की कर सकी। ये फिल्म शुक्रवार से दो दिन पहले बुद्धवार को इसलिए रिलीज की गई थी, ताकि सप्ताह की दो छुट्टियों का फायदा इसे मिल जाए। बुद्धवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गु़ड फ्राइ डे की छुट्टियां थीं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21.60 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ बाक्स आफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। कलंक की इस ओपनिंग ने करण जौहर की कंपनी की ही पिछली फिल्म केसरी की ओपनिंग के रिकार्ड को तोड़ा था। केसरी होली के दिन रिलीज हुई थी और सिर्फ आधे दिन में इस फिल्म ने 21.06 करोड़ का शानदार कारोबार किया था, लेकिन केसरी के बिजनेस आंकड़ों में ठीक दूसरे ही दिन आधे से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई थी और ऐसा ही कुछ कलंक के साथ हुआ। पहले दिन की बंपर ओपनिंग के बाद कलंक के आंकड़ों में दूसरे दिन, यानी गुरुवार को भारी गिरावट आई और कमाई का आंकड़ा गिरकर 11.45 करोड़ पर सिमट गया। तीसरे दिन, शुक्रवार को गुड फ्राइ डे की सरकारी छुट्टी होने का कोई फायदा भी कलंक को नहीं मिला और कारोबार दूसरे दिन के जैसा ही (ग्यारह करोड़) रहा। चौथे दिन, शनिवार को कलंक का कारोबार सिंगल डिजिट में सिमट गया और कमाई सिर्फ 9.75 करोड़ ही रही और पांचवे दिन रविवार को फिल्म 11.63 करोड़ ही कमा सकी। इस तरह से 150 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली फिल्म के पांच दिनों के 66.03 करोड़ के कारोबार ने कलंक की संभावनाएं खत्म कर दी। फिल्मी कारोबार के जानकार कलंक को करण जौहर की कंपनी की सबसे बड़ी असफल फिल्म मान रहे हैं। अगले सप्ताह एवेंजर्स जैसी हालीवुड की फिल्म की रिलीज के बाद महानगरों में कलंक के लिए कोई मौका नहीं रहेगा। जानकारों का कहना है कि कलंक पहले सप्ताह के अंत में सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी, अब तो इसमें भी शक है। जानकारों का अनुमान है कि अगले गुरुवार तक कलंक की कुल कमाई 90 करोड़ के आसपास तक सीमित रहेगी।