इशांत ने अास्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का अर्धशतक जड़ा

0
624

नई दिल्ली/एडिलेड, भारत और अास्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिये हैं। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन टिम पेन का विकेट लेकर इशांत ने विकटों का अर्धशतक जड़ यह उपलब्धि हासिल की।

इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 23वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। यह दूसरी टीम है जिसके खिलाफ इशांत ने 50 टेस्ट विकेट लिये हैं। इशांत ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ (56) लिये हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में विकेटों की बात है तो अनिल कुंबले इस सूची में सबसे आगे हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लिये। इसमें पारी 10 बार पारी में 5 विकेट शामिल थे। 18 मैचों में 95 विकेटों के साथ हरभजन सिंह दूसरे पायदान पर हैं।

कपिल देव 20 मैचों में 79 और रविचंद्रन अश्विन ने 15वें टेस्ट मैच में 74 ऑस्ट्रेलियाई विकेट लिये हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 15वें टेस्ट मैच में 66 विकेट लिये हैं। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले 49 विकेट लिये हैं। कमाल की बात है कि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने वाले दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाये। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 43 विकेट ही लिये हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इशांत शर्मा ने 88 टेस्ट मैच में अबतक 258 टेस्ट विकेट लिये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था।