औली में आइस स्केटिंग का भी उठा सकेंगे लुफ्त

0
1178

गोपेश्वर,  प्रसिद्ध हिम क्रिडा स्थलीय में पर्यटक स्कीइंग के साथ ही अब आइस स्केटिंग का भी लुत्फ ले सकेंगे। यहां जीएमवीएन की ओर से जहां आइस स्केटिंग रिंग पर जरुरी व्यवस्थाएं जुटा ली गई हैं। वहीं प्रशिक्षिण कार्यक्रम भी शुरु हो गया है।

लंबे समय से बजट के अभाव में आधा-अधूरे पडे आइस स्केटिंग रिंग को इस वर्ष सरकार की ओर से मिले 1 करोड 38 लाख की लागत से तैयार किया गया है। रिंग को लम्बाई 60 मीटर और चौडाई 30 मीटर है। रिंग पर इन दिनों आइस जमाने का कार्य किया जा रहा है। प्रक्षिक्षिकों के अनुसार दो हफ्ते में रिंग को स्केटिंग के दीवानों के लिये पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

रिंग के तैयार होती ही अब यहां फिगर स्केटिंग, रोलर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग, लांग ट्रेक स्पीड स्केटिंग, आइस हॉकी के आयोजन को लेकर भी आस जग गई है। जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा का कहना है कि स्केटिंग रिंग का सुव्यवस्थित कर लिया गया है। रिंग पर आइस जमने के साथ ही प्रशिक्षण शुरू करा दिया जाएगा।