राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश को दिलाई शपथ

0
498

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन को शुक्रवार को राजभवन में आयोजित सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को देहरादून राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण से पूर्व अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह ने हिंदी और अंग्रेजी में उनकी नियुक्ति का आदेश पढ़ा। शपथ ग्रहण के बाद अपर मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश और राज्यपाल के हस्ताक्षर कराए।
तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने के लिए 24 अक्टूबर को भारत सरकार के न्याय एवं कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षरों से गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कैशिक, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, डीजीपी एके रतूड़ी, सचिव राज्यपाल आरके सुधांशु, रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत अन्य गणमन्य लोग उपस्थित रहे।