सरकार ने एलओसी पर भारत-पाकिस्तान व्यापार पर लगाई रोक

0
641

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर व्यापार को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। एलओसी व्यापार पर यह रोक 19 अप्रैल यानी शुक्रवार से लागू होगी। भारत सरकार को ऐसी रिपोर्ट प्राप्त हो रही है कि क्रॉस एलओसी व्यापार मार्गों का पाकिस्तान द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और नकली मुद्रा आदि को फ़ैलाने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है।
एलओसी व्यापार जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार स्थानीय आबादी के बीच आम उपयोग के सामानों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए है। सलामबाद, उरी, जिला बारामूला और चाकन-दा-बाग, जिला पुंछ में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों के माध्यम से व्यापार की अनुमति है। व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है। व्यापार वस्तु विनिमय प्रणाली और शून्य शुल्क के आधार पर आधारित है।
एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी व्यापार में महत्वपूर्ण व्यापारिक चिंताएं आतंकवाद/अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा संचालित की जा रही हैं। जांच में पता चला है कि कुछ व्यक्तियों, जो पाकिस्तान गए हैं और आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए हैं, ने पाकिस्तान में व्यापारिक फर्में खोली हैं। ये ट्रेडिंग फर्म उग्रवादी संगठनों के नियंत्रण में हैं और एलओसी के व्यापार में लगी हुई हैं। पुलवामा घटना के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान को एमएफएन(मोस्ट फेवरेट नेशन) का दर्जा वापस ले लिया है। इनपुट्स प्राप्त हुए हैं कि परिणामी उच्च शुल्क से बचने के लिए, एलओसी व्यापार का काफी हद तक दुरुपयोग होने की संभावना है। इसलिए, भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के सलामाबाद और चाकन-दा-बाग में एलओसी के व्यापार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।