कुमाऊं में निशुल्क सैन्य भर्ती मेला 13 मई से

0
998
Army opening in kotdwar for youth
Army Vacancy

देहरादून/रुद्रप्रयाग। यूथ फउंडेशन की ओर से कुमाऊं के विभिन्न जिलों में नि:शुल्क सैन्य भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती मेला 13 मई से 27 मई तक चलेगा। भर्ती मेला कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्सों में सम्पन्न होगा।
यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि 13 मई को जीआईसी खटीमा, 15 मई को सरस्वती शिशु मंदिर, बिंदुखत्ता, 17 मई को डीएसए ग्राउंड, नैनीताल, 19 मार्च को मां नंदा देवी मंदिर ग्राउंड अल्मोड़ा, 21 मई को डिग्री कॉलेज ग्राउंड बागेश्वर, 23 मई को जीआईसी, डीडीहाट, 25 मई को पुलिस सिविल लाइन, पानागढ़, पिथौरागढ़ और 27 मई को जीआईसी कालिका, धारचुला में भर्ती प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
सैन्य भर्ती में भाग लेने के लिए शारीरिक फिटनेस (ऊंचाई 177 सेमी, छाती बिना फुलाये-77 सेमी, फुलाकर-82 सेमी, वनज-48 किग्रा), चिकित्सा फिटनेस, शैक्षिक योग्यता (हाईस्कूल-प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल योग 45 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए या फिर इंटरमीडिएट) आवश्यक है। अभ्यर्थियों को अपने साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और अंकतालिका मूल रूप से लानी जरूरी है। इसके साथ ही जिलाधिकारी या एसडीएम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र भी लाना जरूरी है।
अजय कोठियाल ने बताया कि पिछले तीन साल से उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती कराने के लिए भर्ती रैली आयोजित कर रहे हैं। अभी तक उनके कैंपों से निकले तीन हजार से अधिक युवा सेना, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती हो चुके हैं।