अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस

0
856

मुंबई। अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक इवेंट कंपनी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला अदालत में मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी की ओर से अमीषा पटेल को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 11 लाख रु. का कांट्रेक्ट किया गया था। कंपनी के मालिक पवन शर्मा का आरोप है कि अमीषा पटेल ने अंतिम पलों में इस समारोह में शामिल होने के लिए दो लाख रु अतिरिक्त देने की मांग की, जिसे न मानने पर वे मुंबई लौट गईं। पवन शर्मा का कहना है कि ये मामला सन 2016 का है, जिसके बाद वे लगातार अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार वादा करके उनको पैसा नहीं दिया गया। पवन शर्मा का आरोप है कि अमीषा का काम संभालने वाली कंपनी न्यूमैक्स से जुड़े राजकुमार नाम के व्यक्ति ने अमीषा के नाम पर ये पैसा लिया था। पवन शर्मा का आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर अब उनको जान से मारने तक की धमकियां दी जा रही हैं, इसलिए उन्होंने अदालत में मामला दर्ज कराया है। अदालत आगामी 12 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी। अमीषा पटेल ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।