मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास

0
530

उधमसिंह नगर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के श्रीनगर शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से 26 राज्यो में बनने जा रहे 150 कालेजो का रिमोट से बटन दबा कर शिलान्यास किया। जिसके बाद ऊधमसिंहनगर के किच्छा विधानसभा में बनने वाले मॉडल कालेज का विधिवत किच्छा विधायक द्वारा शिलापट का पर्दा हटाया गया।

प्रदेश के 3 जिलो में बनने वाले मॉडल कालेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम से किया गया। जिसके बाद ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा विधानसभा के खुरपिया गाव में बनने वाले कालेज के शिलापट का पर्दा हटा कर विधिवत शिलान्यास किया गया। इससे पहले स्कूली बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम भी किए। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, जिले के डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मलकानी सहित जिले के अधिकारी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 10 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल कालेज पूरी तरह हाईटेक होगा।

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि, “लम्बे समय से मांग थी कि किच्छा में भी डिग्री कालेज होना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किच्छा विधानसभा के लोगो की मांगों को मानते हुए सौगात दी है 13 एकड़ जमीन में बनने वाले आदर्श कालेज में सभी तरफ की सुविधाएं होगी कि कालेज की क्लास के साथ साथ यहां की पढ़ाई भी हाईटेक होगी।”