स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

0
522

डोईवाला, आज शाम करीब 5.30 बजे की विशेष फ्लाइट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) पहुंचे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरे कैंपस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

शाम करीब 5.30 बजे विशेष विमान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के कैंपस स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे। रात्रि विश्राम विश्व विद्यालय के गेस्ट हाउस में करेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व पीएम आगामी 13 नवम्बर को एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम के 22 वें महासमाधि की वर्षगांठ में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत। समारोह में वह स्वामी राम मानवता पुरस्कार देंने के साथ ही प्रदेशभर के करीब सकैड़ों छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देंगे।

इस दौरान संस्थान से जुड़े 21 कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लवाई अवार्ड से सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में भंडारा व शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से स्वामी जी के हजारों अनुयायी भी शिरकत करेंगे।

पूर्व पीएम के दौरे को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सुनील सैनी व बी. मैथिली आदि मौजूद रहे।