अब कोहरे में उतरेगा पंतनगर में जहाज

0
543

पंतनगर एयरपोर्ट पर सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण अक्सर विजीविलटी ना मिलने से फ्लाइटो को रद्द किया जाता था लेकिन अब कोहरे के कारण होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पन्तनगर एयरपोर्ट प्रशासन मुस्तेद दिखाई दे रहा है। अब पंतनगर फ्लाइटों को उतारने के लिए अत्याधुनिक लाइटों से लेश होने जा रहा है जिसके लिए दिल्ली की टीम सर्वे के लिए टीम पहुचने जा रही है।

पंतनगर एयरपोर्ट का रनवे अब अत्याधुनिक लाइटों से लेश होने जा रहा है इसके लिए जल्द ही टीम सर्वे करने पहुचने वाली है जिसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट हाईटेक लाइटो से लैश होगा। अब तक बीएफआर लेंडिंग की सुविधा ही पंतनगर एयरपोर्ट में मौजूद थी जिसमे 5 किलोमीटर तक विजिबल होना आवश्यक था लेकिन डिब्यू ओर डीएमई उपकरणों के लगाने के बाद 14 से 18 मीटर की विजीविलटी की आवश्यकता रहेगी।

वही पंतनगर एयरपोर्ट के निर्देशक एसके सिंह ने बताया कि, “डिब्यू ओर डीएमई उपकरण के बाद कोहरे में भी फ्लाईट आसानी से उतर सकेंगे जिसके लिए इसी सप्ताह दिल्ली से टीम सर्वे के लिए पहुचने वाली है जल्द ही यहा पर हाईटेक उपकरण लगा दिये जायेंगे।”