बिजली का बिल ज्यादा किसान हंगामें पर आमादा

0
646

बाजपुर, अधिक बिजली बिल आने पर किसानों ने ईई का घेराव किया, सोमवार को सेंकडों किसान दोराहा स्थित उत्तराखंड पावर कारपोरेशन वितरण खंड के कार्यालय पहुंचे जहां अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव का घेराव करते हुए उपभोक्क्ताओं ने कहा कि किसानों के नलकूपों का बिजली बिल ढाई से तीन हजार यूनिट या फिक्स चार्जेज का आता था।

जो अब आठ से नौ हजार यूनिट का आ रहा है, उसमें भी विभाग ने 65 पैसा प्रति यूनिट तक दरें बढ़ाकर बिल दिया गया है। यही नहीं जिन उपभोक्ताओं की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन वर्षो से मीटर उसी नाम से चल रहा है। इन नामों पर बड़ी रकम बकाया है। बहुत से लोग जमीन बेचकर चले गए, ऐसे में उनके कनेक्शन ट्रांसफर होने करने की बात भी कहीं गयी वहीं। 15 दिन में समस्या के निस्तारण करने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने जल्द बिलों को सही कराने का भरोसा दिलाया।