उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़े किडनी गैंग के मुख्य आरोपी

    0
    526

    थाना डोईवाला को सूचना मिली कि उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज लालतप्पड के अन्दर स्थित गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल में अवैध रूप से किडनी निकालने का कार्य किया जा रहा है और जानकारी करने पर ज्ञात हआ कि एक व्यक्ति इनोवा गाड़ी से 04 व्यक्तियों, जिनकी किडनी निकाली गयी है , को लेकर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली जा रहा है। जिस पर घटना वाले दिन दि0 11/09/17 को हरिद्वार व देहरादन पुलिस ने मिलकर इनोवा सं0- UA0TA – 5119 को सप्तऋषि चौकी हरिद्वार पर पकड लिया था।

    जिस गाडी से एक वाहन चालक दीपक एवं 04 व्यक्ति क्रमश :

    • भावजी भाई
    • शेख ताज अली
    • सुषामा बैनर्जी
    • कृष्णा दास मिले,
      जिनमें से कृष्णा दास व शेख ताज अली की किडनी निकाली गयी थी। उनके द्वारा बताया गया कि उनको जावेद खान लेकर आया था और बताया था कि 3 लाख रूपये एक किडनी के मिलेंगें लेकिन हमें रूपये नही मिले।इस सम्बन्ध में 11 सितंबर को थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 256 /17 धारा 420 /120B / 370( i ) / 342 IPC व 18 /19 /20 मानव अंगो का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 बनाम डॉ0 अमित कुमार आदि पंजीकृत किया गया। 11 सितंबर को ही जावेद खान को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा बयानों में बताया गया कि इस मामले में काफी लोग मिले हुए है। जिनमें डॉ0 अमित , डॉ0 अक्षय , डा0 संजय दास , राजीव चौधरी , चन्दना गुडिया आदि शामिल है। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पर्यवेक्षण में पुलिस की टीमें गठित कर पंचकुला , पानीपत , गुजरात , दिल्ली , चण्डीगढ़ आदि स्थानों पर रवाना किया गया।
      दौराने विवेचना पीड़ित
    • 1- भावजी भाई ,
    • 2- शेख ताज अली ,
    • 3- सुषामा बैनर्जी ,
    • 4- कृष्णा दास का सम्पूर्ण मेडिकल , अल्ट्रा साउण्ड आदि मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीडितों के धारा 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से सर्च वारण्ट लेकर अभियुक्त राजीव चौधरी के घर की खाना-तलाशी ली गई एवं डाक्टरों के नेचरविला में रूकने के साक्ष्यों के आधार पर वहां पर भी खाना तलाशी की कार्यवाही की गयी। दोराने विवेचना अनुपमा , नसीम , प्रदीप उर्फ बिल्लू , सरला , अभिषेक आदि का भी इस घटना में सम्मिलित होना पाया गया है। 14 सितंबर को पुलिस की एक टीम एएसपी सदर लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तगण की तलाश करते हुए दिल्ली , पानीपत , चण्डीगढ़ तलाश करते हुए पंचकुला पहंची।जहां उनके द्वारा पूर्व में रवाना टीमों में से एसओजी प्रभारी पी0डी0 भट्ट एवं एसओ रानीपोखरी धर्मेन्द्र सिंह रौतेला को टीम के पंचकुला बुलाया गया। उक्त टीमों को साथ लेकरएएसपी/सीओ सदर महोदय द्वारा पंचकुला में साहिल पुरी के घर 6/8 सेक्टर 02 पंचकुला में दबिश दी गई तो घर बन्द मिला। 15 सितंबर को टीम सेक्टर 18 पहुँची। मुखबिर की सूचना व सर्विलांस के आधार पर पल्लवी होटल सैक्टर 18 पंचकुला हरियाणा के सामने स्थित पार्किग खडी दो कार मरस्डीज सं0 UP 16 AR – 1100 व बीएमडब्लू सं0 DL -3FT- 5000 से क्रमश : अभियुक्तगण अमित कुमार व सरला एवं जीवन कुमार को गिरफ्तार किया गया । मरस्डीज से ₹ 33 लाख 73 हज़ार 200 प्राप्त हुए। अभियुक्तगणों के पास से 06 मोबाईल फोन भी प्राप्त हुए अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सब लोग नेपाल जाने की तैयारी में थे। दौराने पूछताछ इन अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया। वर्ष 2016 में पिछले वर्ष उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज से गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल चलाने का एग्रीमेंट अशोक जोगी व राजीव चौधरी के माध्यम से किया था। हम लोगों द्वारा ग्राहकों से अग्रिम पैसा लेकर अस्पताल में सामान लगाया गया था, इसके बाद ऑपरेशन के जरिए पूर्ति की गयी ।
      गंगोत्री अस्पताल का मैनेजमेन्ट राजीव चौधरी व उनकी पत्नी अनुपमा देखते थे तथा हम लोग ऑपरेशन का काम करते थे। हमारे साथ ओटी में अस्पताल का पूरा स्टाफ रहता था तथा हमारे पास दलाल है। जो जगह -जगह से डोनर व ग्राहक की व्यवस्था करते है और वे ही लोग उन्हें लाते व वापस ले जाते है। कई बार फ्लाईट के माध्यम से भी डोनरों को छोड़ते थे। हमारे सम्पर्क में कई विदेशी ग्राहक भी रहते थे व ऑपरेशन से पूर्व की चैकिंग दिल्ली अस्पताल से पूर्व में ही करा लेते थे। पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अमित के विरूद्ध मुम्बई, गुंटूर, आन्ध्र प्रदेश, आनन्द गुजरात, सी0बी0आई0 व ई०डी० में कई अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।
      राजीव चौधरी के साथ मैनेजमेन्ट का कार्य देखने वाले प्रदीप उर्फ बिल्लू जो कि राजीव चौधरी की गाडी भी चलाता था और डॉनरों व ग्राहकों को दिल्ली छोडता था। अभियुक्त को प्रदीप उर्फ बिल्लू को एसएसआई मनोज रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गाडी फोर्ड फिगो स० UK08 – AL – 3777 सहित रायवाला के पास से गिरफ्तार किया गया।

    बरामदगी का विवरण :-

    • 01 मोबाईल फोन Lenovo
    • 01 – iphone 7 ,
    • 01 iphone – 6 ,
    • 01 i-tel. मोबाईल फोन ,
    • 01 मोबाईल फोन Micromax
    • कुल बरामद धनराशि – 33 लाख 73 हजार 200 रूपये।
    • कार मरस्डीज सं0 UP16AR – 1100
    • कार BMW सं0 DL -3FT- 5000
    • कार Ford Fig0 सं० UK08 AL – 3777

    गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरण :-
    1 – डॉ0 अमित कुमार
    2- डॉ0 जीवन
    3- नर्स सरला
    4- ड्राईवर प्रदीप उर्फ बिल्लू

    पुलिस टीम : –
    1- ASP/C0 सदर श्री लोकेश्वर सिंह ( IPS )
    2- SSI मनोज रावत , थाना डोईवाला।
    3- उ0नि0 आशिष गुसाई, थानाध्यक्ष रायवाला।
    4- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रौतेला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी।
    5- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, SOG प्रभारी।
    6- SI बृजपाल सिंह , चौकी प्रभारी हर्रावाला।
    7- SI भुवन चन्द्र पुजारी , चौकी प्रभारी लालतप्पड़
    8- SI मंजुल रावत , चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट
    9- SI दिनेश सिंह सती
    10- SI योगेश कुमार
    11- SI दीपक सिंह पंवार
    12- LSI विनीता बेलवाल ,
    13- HC राजकुमार
    14- का0 सोबन सिंह , का0 अनिल कुमार , का0 शमीम अहमद , का0 राजीव कुमार , का0 भूपेन्द्र सिंह , का0 रविन्द्र टम्टा , का0 मन्दीप सिंह , का0 विनोद कुमार , का0 मोनू मलिक , का0 आनन्द कुमार , का0 नवनीत सिंह , का0 SOG प्रमोद सिंह , का0 SOG अमित कुमार , का0 S0G आशीष शर्मा , का0 SOG आशीष नैनवाल , L/C तारावती , L/C सीमा ।