83 साल के हुए रस्किन “रस्टी” बाॅंड

0
1046

19 मई मसूरी के लिये खास दिन रहा। मशहूर लेखक रस्किन बाॅंड 83 सला के हो गये और अपने जन्मदिन की खुशियां उन्होने अपने घर और शहर के लोगों के साथ मनाई।कहते हैं कि एक लेखक अपने काम से कभी रिटायर नहीं हो सकता और बाॅंड इसका जीता जागता सबूत हैं।

19 मई, हर साल एक ऐसा दिन होता है जिस दिन मसूरी में हर कोई अपना रुख टेढ़ी-मेढ़ी संकरी गलियों से होते हुए लैंडोर कैंटोंनमेंट की तरफ कर लेता है। यहां है रस्किन बाॅंड का घर जो कि शहर भर में “आईवी काॅटेज” के नाम से जाना जाता है । ये घर मसूरी में किसी पर्यटक स्थल से कम नही है। हर उम्र के बच्चों से लेकर, मीडिया कर्मी, विधायक ,शहर के मेयर, रस्किन बाॅंड के फैन, उनको पढ़ने वाले पाठक और उन्हें एडमायर करने वाला हर एक इंसान रस्किन बाॅंड को उनके 83 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं देने सुबह से पहुंचने लगा।

WhatsApp Image 2017-05-16 at 15.22.30

न्यूज़पोस्ट टीम से खास बातचीत पर उनसे यह पूछने पर कि कैसा लगता है उन्हें 83 साल के होने पर रस्किन का जवाब बहुत ही अलग था। आंखों में चमक व होंठो पर मुस्कान के साथ उन्होंने कहा “चलती का नाम गाड़ी”

रस्किन कहते हैं कि “मुझे अपने जन्मदिन से डर लगता है – क्योंकि क्या पता कौन आ जाए।” उनका कमरा फूलों के गुलदस्ते, गिफ्ट, और तरह तरह के केक से भरा रहता है। यह सारे तोहफे उनके लंबी लिस्ट में भी ना आने वाले उनके प्रशंसकों की तरफ से है। इनमें से कुछ लोगों और उनके तोहफों सो तो कभी-कभी बाॅंड बिलकुल अंजान होते हैं।

बातचीत में रस्किन बांड कहते हैं कि “वह इस साल अपने जन्मदिन पर कुछ अलग और हटकर करना चाहते हैं, जैसे कि अपना पिकनिक बास्केट पैक करके, अपने बहुत ही खास लोगों के साथ, कहीं दूर सड़कों पर निकलकर यह दिन यादगार बनाना चाहते हैं।”

रस्किन अपने लेखन से न सिर्फ बच्चों के चहेते रहे हैं वो लंबे समय से बाॅलिवुड को भी प्रभावित करते रहे हैं।

  • 1978 में भारतीय आजादी की पहली लड़ाई पर श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म “जुनून” रस्किन के उपन्यास ए ‘फ्लाइट आॅप पीजन्स’ पर आधारित थी।
  • रस्किन की “द रस्टी स्टोरीज” को हम सभी दूरदर्शन पर एक था रस्टी के रूप में देख चुके हैं।
  • 2005 में विशाल भारद्वाज ने रस्किन के नौवल ‘द ब्लू अम्ब्रेला’ पर फिल्म बनाई जिसे सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
  • 2011 में विसाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ में रस्किन ने अपनी ही लिखी कहानी “सुसेनास सेवन हस्बैंड”  में एक छेटा सा किरदार भी निभाया था।

न्यूज़पोस्ट की टीम तहे दिल से रस्किन बाॅंड को शुभकामनाएं देती है और इस मशहुर लेखक की कलम को और लिखने की ताकत मिले यह कामना करती है।