हिस्ट्रीशीटरों और बदमाशों को जिला बदर की पहुंची रिपोर्ट

0
565

रुद्रपुर- जनपद के गुंडे मवालियों, हिस्ट्रीशीटरों के अलावा अपराधिक प्रवृति के बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने खासी संख्या में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। गुंडा एक्ट में थाना जसपुर से लेकर कोतवाली खटीमा तक के बदमाश निरु द्ध किए गए हैं। इन बदमाशों को जिला बदर कराने की कार्रवाई के लिए एडीएम कोर्ट में मामला पहुंच गया है। हालांकि मामले में सुनवाई होने के बाद ही जिला बदर करने या रिपोर्ट को निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिले को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों को जिला बदर किए जाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने जिन लोगों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर करने के लिए एडीएम के यहां रिपोर्ट भेजी है उनमें प्रमुख रूप से थाना कुंडा के केलामोड़ भरतपुर निवासी सतनाम उर्फ सत्ता पुत्र कुंदन सिंह, काशीपुर चीमा चौराहा (सचदेवा स्कूल वाली गली में)निवासी अन्नू चौधरी पुत्र करतार सिंह, सिद्धा नवदिया नानकमत्ता निवासी भगवान सिंह पुत्र गंडा सिंह, मुडिय़ा पिस्तौर बाजपुर निवासी इस्लाम पुत्र अमीर अहमद, पहाडग़ंज रुद्रपुर कोतवाली निवासी संजय शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा, गदरपुर वार्ड सात निवासी शन्नू पुत्र मोहम्मद हुसैन, वार्ड छह खटीमा निवासी गौरव सोनकर पुत्र प्रताप सोनकर, जुड़का नंबर वन काशीपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलकार सिंह, बेलखेड़ी, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी दीदार सिंह उर्फ दारा पुत्र बलवीर उर्फ वीर सिंह, काशीपुर निवासी अरशद काले उर्फ चीता पुत्र नईम, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी मोहन सिंह पुत्र सेवा सिंह, रम्पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी बाबूराम कोली पुत्र सोहनलाल मुडिया मनी दौराहा बाजपुर निवासी अमर सिंह पुत्र सतानाम सिंह, सुरेंद्र सिंह नामधारी उर्फ छिन्दा पुत्र सुखदेव सिंह, जसपुर निवासी जावेद पुत्र हनीफ, बंडिया भट्टा किच्छा निवासी  रामचंद्र पुत्र कन्हई,  दरऊ किच्छा निवासी रुप सिंह पुत्र होरीलाल, सिद्धानवदिया नानकमत्ता निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ सोनी पुत्र प्रीतम सिंह, गली नंबर 18 गोविन्द नगर निवासी राजीव बाला उर्फ बंगाल पुत्र रामकिशन, काशीपुर के महेशपुरा निवासी नईम उर्फ बाबा पुत्र अब्दुल रहमान, वार्ड संख्या नौ किच्छा निवासी नाजिम पुत्र फरियाद एवं काशीपुर निवासी आरिफ पुत्र अय्यूब समेत कई लोग शामिल हैं। इनमें कुछ के खिलाफ तो गंभीर आरोप है जिनमें बलात्कार, हत्या, लूटपाट, चोरी जैसे जघन्य अपराध हैं। एसएसपी के कार्यालय से पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ जिला बदर करने की कार्रवाई के लिए फाइल डीएम कोर्ट भेजी है। डीएम के यहां से सुनवाई के लिए एडीएम कोर्ट में सुनवाई के लिए फाइलें भेजी गई हैं। अब इन पर कार्रवाई को लेकर आरोपी से भी उसका पक्ष जाना जाएगा। जिसकी सुनवाई के बाद ही उक्त लोगों पर जिला बदर करने या पुलिस रिपोर्ट को निरस्त करने जैसी कार्रवाई संभव है।