देहरादून में रोजगार मेला 11 दिसम्बर को

0
748

देहरादून। मोशिको शूज एवं रिलायंस निप्पोन लाइफ इन्श्योरेंश की ओर से माॅडल कॅरियर सेंटर देहरादून में आगामी 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया किया जाएगा। मेले में बेरोजगार युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते है। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने दी।

उन्होंने बताया कि मेले में मोशिको शूज में महिला एवं पुरूष आवेदक के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून के लिए इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, के पांच पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष व शैक्षिक योग्यता आईटीआई मांगी गई है।

एक्सिक्यूटिव के एक पद शैक्षिक योग्यता स्नातक/स्नात्कोत्तर एवं कम्प्यूटर ज्ञान, न्यूनतम आयु 20 वर्ष मांगी गई है। इस प्रकार डिजाईनर के एक पद पर भर्ती की जानी है। शैक्षिक योग्यता स्नातक/स्नात्कोत्तर/फूटवेयर पासआउट एवं कम्प्यूटर डिजाईनिंग का 2-4 वर्ष तक का अनुभव मांगा गया है। न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। कार्यक्षेत्र गुढगांव के लिए एक्सिक्यूटिव/सिनियर एक्सिक्यूटिव के एक पद शैक्षिक योग्यता बी.काम/एम.काम के साथ 3-4 वर्ष का अनुभव व न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। रिलाईंस निप्पोन लाइफ इन्श्योरेंश में कार्यक्षेत्र देहरादून में लाईफ प्लानिंग अधिकारी केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक व न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।

अभ्यर्थी 10 दिसम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कॅरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में दर्ज करवा सकते है अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट (www.ncs.gov.in) में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साक्षात्कार में अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने साथ अपने मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पू्रफ लाना न भूलें।