गंगोत्री, बद्रीनाथ व रीठा साहिब के साथ अन्य स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे वरिष्ठ नागरिक

0
704
चार धाम
Chardham Yatra

देहरादून, जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून ने बताया की उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद वरिष्ठ नागरिकों को दीन दयाल मातृ तीर्थाटन योजना के तहत निःशुल्क यात्रा के प्रावधान को विस्तारित किया गया है। बताया की अब अन्य स्थलों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

अब उत्तराखंड के वरिष्ठ नागरिकों (जिनकी आयु 60 अधिक हो) को गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम व रीठा साहिब स्थलों के अलावा कलियर शरीफ (हरिद्वार) ताडकेश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोली हाट (पिथौरागढ), महासू देवता मंदिर हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढवाल) ज्वाल्पा देवी (पौड़ी गढवाल), आदि धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त किसी स्थल की यात्रा हेतु उत्तराखण्ड सरकार, पर्यटन विभाग की ओर से परिवहन व आवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्थाएं इच्छुक व्यक्ति जिला पर्यटन कार्यालय देहरादून के अलावा पर्यटक कार्यालय ऋषिकेश व मसूरी में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।