11 सालों से फरार स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
616

(देहरादून) 11 साल से फरार चल रहा स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला 2007 में दर्ज हुआ था। रविवार को पुलिस ने आरोपी को श्यामपुर फाटक से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
फरार मफरूरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत ऋषिकेश पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था। जिन्हें अलग-अलग जिलों (मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली, हरियाणा, बागपत, मुरादाबाद) पर रवाना किया गया था। पुलिस टीम ने फरार मफरूरों की जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एवं पुराने रिकार्डों को भी चेक कर उसके विषय में जानकारी प्राप्त की। मफरूरों के संबंधित स्थानों पर भी दबिश दी और उनके जमानतियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस को रविवार एक सफलता मिली। जिसमें एक 11 साल से फरार स्मैक तस्कर को श्यामपुर फाटक पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू उर्फ बाबू कश्यप पुत्र सतबीर कश्यप निवासी ग्राम काकड़ा, थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2500 रूपये इनाम देने की घोषणा भी की है।