चालकों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

0
613

कोटद्वार, चालक प्रशिक्षण संस्थान झाझरा देहरादून की टीम ने हैवी और लाइट वाहन चालकों का दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स जीएमटी सभागार में आयोजित किया। रिफ्रेशर कोर्स में चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।

बद्रीनाथ मार्ग स्थित जीएमटी सभागार में सभी चालकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षक रनजीत सिंह कठैत ने कहा कि जितने भी चालक हैं, उनमें कई चालकों को यातायात के नियमों का भी पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि हर वर्ष न जाने कितने लोगों की असमय मृत्यु सड़क हादसों के कारण होती है। सरकार की ओर से सडक सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जाता है, जिसमें सभी लोगों से यातायात के नियमों के पालन करने का आह्वान किया जाता है व नियमों से अवगत कराया जाता है। उन्होंने चालकों से अपील की कि वाहनों में हर साल नई तकनीक आती है उसका ज्ञान चालकों को होना अनिवार्य है ।

रिफ्रेशर कोर्स में 140 चालक प्रतिभाग कर रहे हैं। रिफ्रेशर कोर्स दो दिवसीय है। इस मौके पर प्रशिक्षण संस्थान के हरीश कुमार, जीएमटी के अध्यक्ष संजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश भट्ट, अमित गुप्ता, धीरज सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।