अभी तक स्टार्ट नहीं हो पाया भाजपा का डबल इंजन: हरीश रावत

0
564

गोपेश्वर, चमोली जनपद के कर्णप्रयाग में जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा का डबल इंजन अभी तक स्टार्ट नहीं हो पाया है। भाजपा की सरकार ने कई विकासीय योजनाओं, पेशनों, छात्रवृतियों, मेरा गांव मेरी सड़क, मिट्टी तेल सहित कई चीजों को बंद कर दिया है, वहीं कर्जमाफी नहीं होने से किसान आत्महत्या करने विवश हैं।

चमोली जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार में आयोजित जनसभा में कहा कि 2019 परिर्वतन का वर्ष है। 2019 का वर्ष नौजवानों, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों सहित अन्य कई लोगों के जीवन में परिर्वतन लाएगी और देश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने चुनावों के दौरान लोगों से कहा था कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही वे काला धन वापस लायेंगे और दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक न तो कोई कालाधन आ पाया है न ही युवाओं को नौकरियां मिल पाई है।

आर्थिक के आधार पर अगड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि देश में नौकरियां ही नहीं है, तो आरक्षण को कोई फायदा नहीं है। इससे पहले मैहलचैंरी, गैरसैंण, आदिबदरी, गौचर में भी पूर्व सीएम ने जनसंपर्क अभियान चलाया।