सात वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का ट्रायल शुरू

0
484

देहरादून। शहर को स्वच्छ एवं कूड़ा मुक्त की दिशा में नगर निगम द्वारा अधिकृत दून डीडब्ल्यूएमपीएल कंपनी से किए गए करार के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य ट्रायल रूप में सात वार्डों में शुरू कर दिया गया है। इनमें बसंत विहार, इंदिरानगर, सीमा द्वार, पंडितवाड़ी, बल्लूपुर, विजय पार्क, कावली में काम शुरू हुआ है। कार्य करने के लिए कंपनी को 10 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।
शुक्रवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया की कंपनी एवं नगर निगम के करार के तहत यह कार्य बीते वर्ष नवंबर माह में शुरू होना था, लेकिन कंपनी द्वारा नहीं किया गया। माह जनवरी 2019 में कंपनी के अधिकारियों को एक फरवरी से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य करने के कड़े निर्देश दिए गये थे। जिसके तहत सात वार्डों में ट्रायल शुरू हो गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रायल पूरा होने पर 16 फरवरी से शहर के अन्य 23 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। तब तक ट्रायल रन जारी रहेगा। जिसका शुभारंभ दून महापौर द्वारा किया जाएगा।
बताया कि डीडब्ल्यूएमपीएल कंपनी द्वारा 35 टाटा ऐस वाहनों के क्रय करने के लिए आर्डर दिए गए हैं। यह वाहन एक सप्ताह के भीतर देहरादून पहुंच जाएंगे। वाहन पहुंचने के बाद 16 फरवरी से 23 नए वार्डों को शामिल करते हुए कुल 30 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि मार्च माह के अंतिक सप्ताह तक समस्त 60 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ करने के लिए कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नीरज जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह, कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि मोहित द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।