‘@DehradunSsp’ पर कर सकते हैं दून पुलिस को ट्वीट

0
769

देहरादून पुलिस ने र्स्माट आइडिया के साथ काम शुरु कर दिया है।क्राइम को रोकने के लिए देहरादून पुलिस भी अब डिजीटल ट्रैक पर है।किसी भी परेशानी की शिकायत व उसके जवाब के लिए आप तुरंत @DehradunSsp पर लिख सकते हैं।मंगलवार को देहरादून एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने पहल करते हुए अपना टिव्टर हैंडल शुरु किया है।

सीएम त्रिवेंद्र के टिव्टर हैंडल पर आई शिकायतों के तुरंत समाधान हुए हैं जिसको देखकर देहरादून पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है।इससे पहले डीजीपी गणपति ने बताया था कि जनता से जुड़ने और उनके सुझावों और शिकायतों को जानने के लिए देहरादून पुलिस अपना टिव्टर हैंडल शुरु करेगी।

मंगलवार को देहरादून एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने अपने टिव्टर हैंटल के साथ इसकी शुरुआत कर दी।स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि अब कोई भी शिकायत या क्राइम से जुड़े मामले लोग @DehradunSsp पर टीव्ट कर सकते हैं।इस शिकायतों पर तुरंत कारवाई की जाएगी।मंगलवार को एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने अपने मातहतों को बुलाकर अकाउंट चलाने के लिए टीम बनाई।स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि आज के डिजीटल समय में जनता से जुड़ने का टिव्टर एक बेहतरीन माध्यम है और मैं देहरादून की जनता से अपील करती हूं कि अपनी समस्याएं और सुझाव वह इसके जरिए सांझा कर सकते हैं।