फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
559

देहरादून,  थाना डालनवाला पुलिस ने एक फर्जी डा. को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आरोपी के संबंध में एक व्यक्ति ने थाना डालनवाला में एक तहरीर को दिया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अनिल बत्रा पुत्र स्व. मिश्रीराज बत्रा निवासी 43 रायपुर रोड देहरादून ने थाना डालनवाला पर लिखित तहरीर में बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति उकने घर 43 रायपुर रोड पर गया था। उसने अपना नाम डॉ. सलीम शेख पुत्र वली शेख निवासी मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल बताया और उसने अपनी डिग्री दिखाते हुए बताया की वह एक डॉक्टर है जो बच्चों का इलाज घर तथा कैंप पर अपनी टीम के साथ करता है। इसपर अनिल बत्रा ने अपने पोते को चलने फिरने में कुछ परेशानी बताते हुए डॉक्टर सलीम शेख को दिखाया। डॉक्टर सलीम ने कहा इलाज में 35 हजार रूपये का खर्चा आयेगा। इस अनिल बत्रा ने धनराशि देने में असमर्थता जताई गई तो ड़ाक्टर ने कहा की बच्चे के इलाज के लिए जिन दवाइयों का प्रयोग किया जाएगा उसमें अफीम की आवश्यकता होगी। जिसके लिए 35 हजार रूपये देने होंगे। इसके बाद उसने अनिल बत्रा को कुछ दवाई के सैंपल भी दिखाए गए।

अनिल बत्रा को इसपर शक होने लगा, उसने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कथित डॉक्टर को हिरासत में लेकर उसकी डिग्री व अन्य कागजात चैक किया तो सभी फर्जी पाये गये। थाना डालनवाला पुलिस ने सलीम शेख ​के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।