अधिकारी बिना अनुमति के जिला छोड़ेंगे तो होगी कार्रवाई : डीएम

0
630
DM exposes corruption in ground level

(रुद्रप्रयाग) जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी अफसरों को बिना अनुमति जिला न छोड़ने के निर्देश देते हुए कहा है कि यदि कोई बिना अनुमति बाहर गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अध्यक्ष एवं अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने को हल्के में नहीं लिया जाएगा। किसी भी प्रकार का अवकाश या मुख्यालय छोडने का प्रार्थना पत्र अद्योहस्ताक्षरी के माध्यम से ही विभागीय अध्यक्ष को प्रेषित किया जाएगा।

विशेष परिस्थितियों में इस स्तर से अवकाश प्रार्थना पत्र स्वीकृत, सम्बन्धित विभागीय अध्यक्ष को अग्रसारित किया जाएगा।
अद्योहस्ताक्षरी के सज्ञांन में आ रहा है कि कतिपय अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही मुख्यालय से बाहर जा रहे हैं। ऐसे अफसरों को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।