शीतलहर को देखते हुए डीएम ने विद्यालयों में बांटे गर्म वस्त्र

0
541

(रुद्रप्रयाग) निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेन टैंक की एमबी व ग्रॉटिंग की जांच की, जो कि सही पायी गई। विभाग द्वारा निर्मित नहर के कार्यो में फिन्शिंग ठीक व टैंक के चारो तरफ क्रासिंग बोर्ड नही लगे हुए थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभाग ने जिला योजना के तहत निर्मित नहर के कार्यों का साइनेज व आवश्यकतानुसार कॉशन बोर्ड नहीं लगाए थे, जिस संबंध में विभाग को पन्द्रह दिन के भीतर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कुरझण नहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिस संबंध में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सिंचाई की आवश्यकता नहीं है, इसलिए पानी की आपूर्ति विभाग द्वारा नहीं की गई है। सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई योजना का लाभ उद्यान व कृषि विभाग को मिल सके, इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को संबंधित विभागों से पत्राचार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई पीएस बिष्ट, एईजी एस मलेठा, शिक्षक सविता शैली, प्रभावती सजवाण, महादेव प्रसाद, जेई व ग्रामीण उपस्थित थे।