डीजीपी ने नये भर्ती अधिकारियों को दिये पुलिस सेवा के गुर

0
623

अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में प्रशिक्षणाधीन  12 पुरुष प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों व 7 महिला प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई।

प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों का 17 मार्च 2018 से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ है, जिसमें अपराधों की विवेचना, कानूनी ज्ञान, मानवाधिकार, वी.वी.आई.पी सुरक्षा/आन्तरिक सुरक्षा, साईबर, क्राईम, घुड़सवारी, तैराकी आदि सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

श्री रतूड़ी ने प्रशिक्षुओं से कहा कि, “मुझे खुशी है कि आपका प्रशिक्षण अच्छा चल रहा है। प्रशिक्षण पुलिल फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है, हम अपने सीमित संसाधनों से इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। पुलिस फोर्स में पुलिस उपाधीक्षक एक महत्वपूर्ण पद है आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा,लगन एवं पारदर्शिता से करते हुये उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, जनता व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एवं जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

गोष्ठी में श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी.विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, श्री ए0पी0अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी/ प्रशिक्षण, श्री जी0एस0 मर्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्री केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्री अजय जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य पीटीसी नरेन्द्रनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।