अब देहरादून से नेपाल जाना होगा आसान, बस सेवा शुरु

0
876
रोडवेज
Representative image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल भ्रमण के दौरान की गई घोषणा के तहत महाकाली सेती यातायात समिति की देखरेख में महेंद्र नगर-देहरादून बस सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह बस सेवा दोनों देशों के बीच मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी और नेपाल के राज्यमंत्री प्रकाश रावल ने हरी झंडी दिखाकर बस को देहरादून के लिए रवाना किया। बस सेवा शुरू करने के लिए महेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धामी ने कहा कि भारत नेपाल के रोटी-बेटी के संबंध इस बस सेवा के चलने से और मजबूत होंगे।

उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से अब यात्रियों को नेपाल से सीधे राजधानी देहरादून पहुंचने में आसानी होगी। नेपाल नंबर सात के राज्यमंत्री रावल ने कहा कि, “दोनों देशों के संबंध हमेशा से बेहतर रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे। बीते शनिवार शाम चार बजे बस को देहरादून के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।”

नेपाल के जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने विधायक और राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहां पर कंचनपुर के डीएम शंकर बिष्ट, यातायात समिति के अध्यक्ष डंबल पंत, सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। यातायात समिति अध्यक्ष डंबल पंत ने बताया कि, “महेंद्र नगर से प्रतिदिन सायं चार बजे देहरादून के लिए बस चलेगी जिसमें एक दिन भारत की और दूसरे नेपाल की होगी।”

यह वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा गड्डा चौकी, बनबसा, खटीमा, रुद्रपुर से हरिद्वार होते हुए देहरादून चलेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधानुसार इन बसों के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।