विजयदशमी को तय होगी बदरीनाथ-केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि

0
666
चारधाम
File

गोपेश्वर,  बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि 19 अक्टूबर को तय की जायेगी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि, “बदरीनाथ मंदिर परिसर में दिन विजयादशमी पर्व पर 19 अक्टूबर को 11 बजे से आयोजित समारोह में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों, हक-हकूक धारियों की मौजूदगी में शीतकाल हेतु बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की जायेगी।” इसी दिन अगले यात्रा काल की व्यवस्थाओं के लिए मेहता, भंडारी थोक के हक-हकूकधारियों को पगड़ी भेंट की जायेगी एवं पंच पूजाओ के साथ शंकराचार्य की गद्दी, उद्धव व कुबेर जी की डोली का जोशीमठ एवं पांडुकेश्वर प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।

वहीं केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित करने के लिए केदारनाथ कि पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होगी। साथ ही द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियों का भी ऐलान हो जायेगा।