बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने वाला लिपिक गिरफ्तार

0
654
File Photo: Crime

देहरादून, बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बीते सितंबर माह में थाना प्रेमनगर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी लिपिक बिजली उपभोक्ताओं से वसूली का पैसा विभागीय खाते में जमा न कराकर नशा आदि करता था।

पुलिस के अनुसार, थाना प्रेमनगर पर विनीत गुप्ता उपखंड अधिकारी मोहनपुर प्रेम नगर ने इस संबध में बीते 19 सितंबर को थाने में तहरीर दिया था। उन्होंने बताया की उनके विद्युत खंड में तैनात लिपिक संजीव कोठारी ने उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किये गये राशि को प्राप्त किया, लेकिन उसे विभागीय खाते में जमा नहीं किया। तहरीर में उन्होंने बताया की करीब तीन लाख 59 का सरकारी धन का गबन कर लिया है।

इस पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने संजीव कोठारी के विरुद्ध सरकारी धन के गबन के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में संजीव कोठारी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। पुलिस ने संजीव कोठारी को बयान के लिए बुलाया लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। वह लगातार घर से फरार चल रहा था। सोमवार को वांछित चल रहे संजीव कोठारी पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद कोठारी निवासी ईश्वर विहार दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को सरकारी धन के गबन के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

धन गबन के संबंध में पूछताछ पर कोठारी ने बताया कि धन शराब के नशे व अन्य में खर्च हो गया है। कोठारी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेजा दिया गया है।