स्कूल जा रही दसवीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, मौत

0
647

हरिद्वार, स्कूल जा रही दसवीं की एक छात्रा को जमालपुर में ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने इस बात पर भी गुस्सा जताया कि बार-बार शिकायतों के बाद भी इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को बमुश्किल समझा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस के मुताबिक गाड़ोवाली गांव निवासी इसरार की बेटी नूर बानो जमालपुर गांव के हाईस्कूल में 10वीं की छात्रा थी। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह नूर बानो साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी। जमालपुर-जियापोता मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। नूर बानो (15 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर गाड़ोवाली और जमालपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर-ट्राली को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीण इस मार्ग से भारी वाहनों और खासतौर पर अवैध खनन से लदे वाहनों की आवाजाही को लेकर अपना विरोध जता रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि खनन माफिया इस मार्ग का इस्तेमाल अवैध खनन के लदान-ढुलान के लिए कर रहे हैं।

जमालपुर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने भी इस बारे में कई मर्तबा पुलिस प्रशासन को शिकायत देकर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दे गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।