बद्रीनाथ, केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को देवभूमि के अन्य मदिरों से जोड़ा जाएगा

0
545
File photo

श्रीनगर/गढ़वाल,  यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पंच बद्री, पंच केदार के साथ आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित अन्य मन्दिरों के दर्शन के लिए सभी मन्दिरों को यात्रा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बद्रीनाथ मंदिर का विस्तार किया जाएगा। जिससे देवभूमि से हो रहे पलायन रोकने में लाभकारी साबित होगा।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने एक विशेष भेंट में यह जानकारी दी कि, “बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को पंच बद्री व पंच केदार मंदिर के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित अन्य मंदिरों तक यात्रियों को ले जाने की योजना बनायी जायेगी। यात्रियों के अन्य मंदिरों के दर्शन कर पूण्य लाभ के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। “

No

मंदिर समिति के अंतर्गत केदारनाथ क्षेत्र में 19 मंदिर आते है। वहीं बद्रीनाथ क्षेत्र में 26 मंदिर आते है। मंदिर समिति की योजना है कि इन सभी का दर्शन यात्रियों को सुगमता से हो सके। इसके लिये योजना बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की वेबसाइट अपडेट की जा रही है जिससे लोगों को सुगमता से यात्रा की जानकारी मिल सके। साथ ही घर बैठकर आॅनलाइन तत्काल जानकारी मिल सकेगा। यात्रा सीजन में यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके इसके लिए बेहतर प्रबन्ध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रसाद योजना के अंतर्गत भारत सरकार से आस्था पथ के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए 49 करोड़ रुपये भारत सरकार द्वारा दिए गए है। इससे मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उनका कहना है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मंदिर समिति इस बार स्थानीय रामदाना चौलाई को प्रसाद के रूप में इस्तेमाल करने की योजना भी बना रही है। इससे स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा तो मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी।