वाहन रिलीज के एवज में रिश्वत का खेल

0
568
भाजपा

लालकुआं- भले ही सरकार जीरो टालरेंस का नारा देकर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और शासन के दावे कर रही हो लेकिन सरकारी कर्मचारी ही सरकार के मंशूबो पर पानी फेर रही है, वहीं विवादों में रहने वाली जनपद उधमसिंहनगर की पुलिस की वसूली का विडियो सामे आने से जीरो टालरेंस के नारे की हवा निकलती हुई दिख रही है।

जी हां पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पेशकार चंद्र सिंह सेला खुफिया कैमरे में कथित रिश्वत के रुपये लेते कैद हो गए। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सीज वाहन को रिलीज करने के एवज में रुपये लेते दिख रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक पूरन सिंह रावत ने कहा है कि वह इस मामले की जांच एसएसपी के स्तर से कराएंगे। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने आरोपी पेशकार को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि अपराध संख्या 4537/ 2018 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया था। इस मिक्चर प्लांट वाहन के पास कोई कागजात नहीं थे। बताया जा रहा है कि रमनदीप पुत्र सुखदीप के नाम से दर्ज इस वाहन को रिलीज कराने के लिए सीओ के पेशकार से बात की गई। सीओ के पेशकार का जो वीडियो मिला है उसमें वह कथित रिश्वत के रुपये लेकर बगैर गिने जेब में रखते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही रिश्वत देने वाला हल्का हाथ रखने की बात कह रहा है तो पेशकार एक दो हजार रुपये कम देने की बात कहते सुनाई दे रहा है। यह वीडियो 30 अक्टूबर का है, जिस दिन वाहन रिलीज किया गया है। वहीं एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी ने वीडियो देखने के आरोपी पेशकार चंद्रसिंह सेला को निलंबित कर दिया है।