ब्लैकमेलर कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
491

रुद्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता को दुष्कर्म के मुकदमे में झूठा फंसाने की धमकी देना भारी पड़ गया। पीड़ित ने एसएसपी को मौखिक शिकायत की थी। जिसके बाद एसएसआई को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित द्वारा आरोपी को बीस हजार रुपये देते रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली ले आयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि रम्पुरा निवासी, कुंवर पाल को रामपुर में रहने वाले राजन को झूठे बलात्कार के मामले में फसाने की धमकी ओर उस के एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड करना महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी कुंवर पाल को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है दरशल राजन ने पुलिस कार्यालय पहुंच कर एसएसपी को मौखिक शिकायत करते हुए बताया बीते दिनों पुलिस ने तांत्रिक को युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रम्पुरा निवासी कांग्रेसी कार्यकता कुंवर पाल कोली उसे युवती से कथित तांत्रिक द्वारा किए दुष्कर्म के मामले में झूठा फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे बचने के लिए अरोपी पीड़ित से 20 हजार रुपये की रकम की मांग कर रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसआई कमलेश भट्ट को मामले की जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद एसएसआई कमलेश भट्ट ने आरोपी को ट्रैप करना शुरू कर दिया और पीड़ित युवक को आरोपी के पास बीस हजार रुपये लेकर भेजा। आरोपी को रुपये देते ही पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व भी कई मामले हैं और आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गयी है।