लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

0
447

देहरादून। वर्ष 2019 के चुनाव की रणनीति पर चिंतन मथंन में जुटी भाजपा ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई विधानमंडल की बैठक में विधायकों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा गया।
लोकसभा चुनाव प्रभारी थावरचंद्र गहलोत ने गुरुवार को भाजपा विधान मंडल की बैठक बुलाकर विधायकों को मिलकर प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करने को कहा। प्रदेश प्रभारी थावरचंद ने विधायकों के साथ चुनावी मुद्दों पर भी बातचीत की गयी। गहलोत ने जिन चार राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है, उसमें सबसे अहम सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को बताया गया। भाजपा सरकार के हाथों में देश किस तरह सुरक्षित है तथा सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक की जरूरत क्यों पड़ी, इसे जन-जन को समझाया जाए। विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति करने व सेना के मनोबल को तोड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, किसान सम्मान योजना व पेंशन योजना के बारे में जनता को जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर गहलोत ने विधायकों समस्याओं को सुना। कुछ विधायकों ने अपने क्षेत्र में पार्टी के बड़े नेताओं के कभी न आने की शिकायत भी की गई। बैठक में सहयोग निधि के चेक भी पार्टी को सौंपे गए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने एक लाख एक हजार व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने 51 हजार का चेक उन्हें सौंपा तथा विधायकों ने भी सहयोग राशि के चेक सौंपे। इस अवसर पर सभी विधायक उपस्थित रहे।