शाहरुख की ‘ज़ीरो’ पर क्यों भड़के बीजेपी एमएलए

0
623

अभी शाहरुख के जन्म दिन पर ज़ीरो का ट्रेलर लॉन्च हुआ ही था कि फिल्म सवालों के घेरे में भी आ गई। बीजेपी एमएलए मंजिदर सिंह सिरसा को फिल्म एक सीन को लेकर काफी गुस्से में है,इस सीन में शाहरुख खान ने सिखों का धार्मिक कटार पहना है। उनका मानना है कि इस में शाहरुख कच्छा पहने हैं और उनका धार्मिक शस्त्र कटार को बेहद ओछे अंदाज़ में दर्शाया गया है,इससे सिख समाज के लोगों को भावनाओं को ठेस पहुंची है।

एमएलए मजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख खान और ज़ीरो फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय को खत लिखकर अपनी नारज़गी ज़ाहिर की है और चेताया है कि अगर वो सीन फिल्म हटाया नहीं गया तो वो फिल्म को थियेटर तक पुहंचने नहीं देंगे, स्क्रीनिंग रुकवा देंगे। यही नहीं उन्होने दिल्ली पुलिस को ज़ीरो के अभिनेता और निर्देशक की खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अपील की है और कहा है कि जल्द से जल्द से इस सीन को ट्रेलरों तक से हटाया जाए।

सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मेनेजमेंट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी होने के नाते इस मामले को मुद्दा बना रहे हैं,सिरसा का कहना है कि, “कृपाण केवल अमृतधारी सिख ही पहन सकता है,जो पगड़ी भी पहनते है, इस तरह शाहरुख को मज़ाकिया अंदाज़ में कृपाण पहनाना उनके समाज को गवारा नहीं।”

पद्मावत फिल्म के बाद एक बात तय है कि शाहरुख और टीम इस मामले का कोई हल निकालान होगा, हल्के से नहीं लेना चाहिए।