टिकट विवाद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का फाड़ा कुर्ता, अजय भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल में तीखी नोकझोंक, यहां देखें

0
695

(ऋषिकेश) पूर्व मुख्य मंत्री नारायण दत्त तिवारी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हल्द्वानी जाने के दौरान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा नेतृत्व को कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। ऋषिकेश विधायक व भाजपा नेत्रियों से तीखी नोक-झोंक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कुर्ता भी फट गया।
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्य मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी जाने के लिए आज सुबह जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर पूर्व निर्धारित रूप से असंतुष्ट नेत्रियां उनकी प्रतीक्षा में थी। भनक लगने पर मुख्यमंत्री पिछला दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। नेत्रियों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए संगठन पर दबाव में टिकट देने की बात कही और आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी। महिला नेत्रियों में कुसुम कंडवाल, स्नेह लता शर्मा, सरोज डिमरी, कविता शाह व अन्य 20-25 महिला कार्यकर्ता शामिल थीं।
खबर मिलने पर ऋषिकेश विधायक प्रेम अग्रवाल भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ तीखी नोक-झोंक हुई। सूत्र बताते हैं कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष का कुर्ता तक फट गया है। इसके बाद अनीता मंमगाई के लिए लगभग फाइनल हो चुका ऋषिकेश मेयर के टिकट पर मौखिक आदेश से रोक लगाते हुए शाम को 5:00 बजे पुनर्विचार के लिए बैठक बुलाई गई है। इन्हीं कारणों से श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम मजबूरन स्थगित करना पड़ा।
लोहाघाट में भी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके परिवार ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा देते हुए जनता के बीच जाने का फैसला कर दिया है। यदि पार्टी इन्हें नहीं मना पाती है तो उसका नुकसान होना तय है।

दरआसल निकाय चुनावों में मेयर पदों पर टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं में आपसी कलह रविवार को सड़कों पर आ गई। इसी के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे टिकट दावेदारों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद निशंक की भी अजय भट्ट के साथ तीखी नोकझोंक हुर्इ।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर टिकट बंटवारे को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक के सामने भी अपनी नाराजगी जताई। जिसके बाद एयरपोर्ट के अंदर वीआइपी गेस्ट हाउस में टिकट बंटवारे को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की बातचीत हुई।

जिसमें विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और निशंक ने टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जतार्इ। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गर्इ कि अग्रवाल और भट्ट के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर शाम को टिकट की चार अन्य महिला दावेदारों को बिठाकर हल निकाला जाएगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के इस सुझाव के बाद सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता हल्द्वानी को रवाना हो गए।

यहां देखें विडियोः