टिहरी के इस गांव को मिलेगा बसंत पंचमी पर सरप्राइज

सतयु, टिहरी गढ़वाल: अर्थ डे नेटवर्क आज सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव के साथ जोकि एक छह साल पुराना सामाजिक उद्यम है जो भूख, गरीबी और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए फलदार पेड़ लगा रहा है, सकलान गांव के आप पास के गांवों में 15,000 फलों के पेड़ लगाने में मदद करेगा।

वितरण केंद्र शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी इंटर कॉलेज, सतयु में स्थापित किया गया है, जहां से ग्रामीण अपने खेत और घर-घर में इन पौधों को लगाने के लिए ले जा सकते हैं। बसंत की शुरुआत के दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्यौहार बसंत पंचमी के दिन एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को खूमानी, अखरोट, बेर, नाशपाती और नींबू जैसे फलों के पेड़ बांटे जाएंगे। अर्थ डे नेटवर्क की कंट्री डायरेक्टर करुणा सिंह ने कहा कि, “हम उस क्षेत्र में पेड़ों के लिए कुछ करने के बारे में खुद को भाग्यशाली मानते हैं, जिसने विश्व को वृक्षमित्र, विश्वेश्वर दत्त सकलानी दिया।”

जब पेड़ लगाने की बात आती है तो सकलान की विशेष नाम आता है क्योंकि यह विश्वेश्वर दत्त सकलानी यानि की ‘ट्री मैन‘ का घर था जिन्होंने इसी साल 28 जनवरी को अंतिम सांसें ली। इन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से सौ हेक्टेयर बंजर वन क्षेत्र को पुनर्जीवित किया था। सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव (SGI) के निदेशक राज मोहन ने कहा, “यह दिन तब से और महत्वपूर्ण और शुभ हो गया है जब हम उस क्षेत्र के लिए काम कर रहें जहां ट्री मैन ने अपना जादू चलाया है। हम अपने इस काम को उनके प्रयासों को समर्पित करते हैं।

सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव न केवल ग्रामीणों को पौधे लगाने और उनकी सहायता करने के लिए मदद करेगा बल्कि इन फलों के पेड़ों का पोषण भी करेगा। यह न केवल पर्यावरण में कम होने वाले हरियाली वापस लौटायेंगे बल्कि उन लोगों को पोषण और माध्यमिक आय भी देगा है जो इन पेड़ों को लगाकर इसकी देखभाल करेंगे।