बंजर भूमि पर छात्रों के सहयोग से बनाया रूद्राक्ष वन

0
622

गोपेश्वर। नमामि गंगे अभियान के तहत एससीएल फाउंडेशन के सहयोग से इंटेक संस्था के तत्वावधान में चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के राजकीय इंटर कालेज गोदली के पेड वाले गुरूजी धनसिंह घरिया ने एनएसएस के छात्रों के साथ मिलकर कलसीर में पांच सो से अधिक रूद्राक्ष के पौधों का रोपण कर बंजर भूमि को हरा-भरा करने का बेड़ा उठाया है।
गुरूवार को कलसीर में एनएसएस के छात्रों के साथ ही वन विभाग, महिला मंगल दल व इंटेक संस्था के सहयोग से पांच सौ से अधिक रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें इंटेक के समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का दायित्व हैं। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन भी स्वस्थ रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता डा. मुकेश सेमवाल ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां है। और उस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। कहा कि धन सिंह घरिया गुरूजी छात्रों को पढाई के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक कर है जो एक सराहनीय कार्य है।
महिला मंगल दल की अध्यक्ष मीना राणा ने कहा कि उनका संगठन एक लंबे समय से पेड वाले गुरूजी के साथ मिल कर अपने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण में कार्य करते आ रहे है। इस मौके पर वन विभाग के रेंज अधिकारी विक्रम सिंह रावत, राजबर सिंह, संदीप बत्र्वाल, रंजना बत्र्वाल, प्रधान हुकम सिंह नेगी आदि ने अपने विचार रखे।