बाबा रामदेव के खिलाफ दुष्प्रचार का जवाब देगी सोशल टीम

0
494

हरिद्वार। बाबा रामदेव अब अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी टीम तैयार करने में जुट गए हैं। ये टीम बाबा के खिलाफ दुष्प्रचार करने और पतंजलि उत्पाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचना करने वालों पर कड़ी नजर रखेगी और जवाब भी देगी।
बाबा रामदेव ने उनके प्रति साजिश रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। इसमें कई लोग जुड़े हुए हैं। बाबा की सोशल मीडिया टीम जिले से गांव स्तर पर काम करेगी। ये टीम सोशल मीडिया में स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ, राष्ट्रवादी ताकतों, स्वदेशी आंदोलन चलाने वाली ताकतों, भारतीय संस्कृति, ऋषियों की परंपराओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। साथ ही भारत के देवी देवताओं, भारत की नैतिक सामाजिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी और विदेशी ताकतें और साजिश करने वालों को सोशल मीडिया से ही करारा जवाब देगी।
रामदेव का कहना है कि आज विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका के साथ मीडिया और सोशल मीडिया भी समाज में एक बड़ी ताकत है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों तक एक साथ पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया की एक टीम तैयार कर रहे हैं। ये टीम भारतीय संस्कृति के गौरव को आगे बढ़ाएगी और राष्ट्र, हिंदू धर्म अध्यात्म, विरोधी ताकतों को जवाब देगी। साथ ही कहा कि अभी पहले चरण में देशभर से करीब दो हजार युवाओं को दो दिन का सोशल मीडिया का परीक्षण दिया गया है। बाबा ने बताया कि अभी सोशल मीडिया पर करीब दो करोड़ लोग सीधे उनसे जुड़े हुए हैं। जल्द पांच करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।