बिल्केश्वर के जंगल में मिली हत्यारे हाथी की लोकेशन

0
1110

हरिद्वार,  सैर को निकले एक अधेड़ की कुचलकर हत्या करने वाले टस्कर को पकड़ने के लिए देर सांय वार्डन कोमल सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भेल क्षेत्र पहुंची। एन्टीना से हाथी को लगाए गए कॉलर का सिग्लन बिल्केश्वर जंगल में मिला। इसके बाद टीम ने हाथी को पकड़ने की काशिश, किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि हाथी की खोज में तीन टीमें वन विभाग की और तीन टीमें टाईगर रिजर्व की टस्कर की खोज में लगी हुई हैं। जल्द ही हाथी को पकड़ लिया जाएगा।

अभी तक तीन लोगों की जान लेने वाले हाथी की तलाश में वन विभाग की टीमें भेल तथा बिल्केशवर क्षेत्र में तैनात की गई हैं, लेकिन अभी हत्यारे हाथी का कोई अता-पता नहीं है। बता दें कि विगत वर्ष इस टस्कर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लाल ढ़ांग वन क्षेत्र में कॉलर लगा कर छोड़ दिया था। जिससे हाथी की लोकेशन की जानकारी की जा सके।

करीब छह माह बाद हाथी पुनः भेल क्षेत्र में लौट आया और दो दिन पूर्व सैर के लिए निकले वीरेन्द्र को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले भी हाथी दो अन्य लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। हाथी के खतरे को देखते हुए सेक्टर दो में लगने वाली पीठ को भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नहीं लगने दिया था, आज भी टीम के हाथ सफलता नहीं लगी।

वार्डन कोमल सिंह का कहना है कि हाथी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। पकड़ने के बाद हाथी को इस बार चीला रेंज में रखा जाएगा