अल्मोड़ा के 11 छात्र टाप 25 में शामिल

0
1249

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेशभर के टॉप 25 की सूची में 11 छात्र शामिल रहे। टॉपरों की सूची में इस बार भी विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्रों का दबदबा रहा। इस कॉलेज से 9 छात्रों ने सूची में स्थान बनाया। इंटरमीडिएट में 96.20 फीसदी अंकों के साथ प्रभाकर सिंह परमार ने जिला टॉप करने के साथ ही प्रदेश में पांचवां स्थान पाया।
टॉपरों की सूची में 17 वें स्थान पर रहे विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र विकास गिरी (93.60) ने जिले में दूसरा। 20 वें स्थान पर रहे क्षितिज भट्ट, महेंद्र सिंह व प्रभाकर मिश्रा ने 93 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बनाया। इसके अलावा 22 वें स्थान पर 92.60 फीसदी अंकों के साथ दिव्यांशु पटियाल और विशाखा विश्वकर्मा ने चौथा स्थान पाया। मेरिट में 23 वें स्थान पर रहे धीरज सिंह डंगवाल (92.40) ने जिले में पांचवा और 24 वें स्थान पर रही छात्रा रिया किरन (92.20) ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया। ये सभी विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र हैं। प्रदेश के टॉपरों की सूची में 22 वें स्थान पर रही राइंका भौनखाल, सल्ट की छात्रा मीनाक्षी रावत (92.60) ने भी जिले में चौथा स्थान पाया है। वहीं 25 वें स्थान पर रहे राइंका डीनापानी के छात्र राहुल सिंह भोज (92.00) ने सातवां स्थान हासिल किया है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजों में विवेकानंद विद्या मंदिर उमावि रानीखेत ने एक बार फिर परचम लहराया है। विद्यालय के दो छात्रों ने हाईस्कूल की वरीयता सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दीपक सती ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर मेरिट में 15वां और विनोद तिवारी ने 94.6 फीसदी अंकों के साथ 18वीं रैंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की है। नगर और आसपास के विद्यालयों का परीक्षाफल भी संतोषजनक रहा।
हाईस्कूल बोर्ड की वरीयता सूची में नगर के विवेकानंद विद्या मंदिर उमावि के छात्र दीपक सती को 15वीं रैंक मिली है। उन्होंने 500 में से 476 अंक हासिल किए हैं। नगर के सदर बाजार निवासी दीपक के पिता की बाजार में चाय की दुकान है, जबकि माता सुनीता सती गृहिणी हैं। वरीयता सूची में 18वें स्थान पर काबिज विनोद तिवारी को 500 में से 473 अंक मिले।
प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने छात्रों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा नगर के अन्य विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल संतोषजनक रहा।
रानीखेत का विवेकानंद विद्या मंदिर उमावि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विगत 9 वर्षों से शानदार सफलता अर्जित कर रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ लगातार प्रदेश की वरीयता सूची में भी स्थान बना रहें हैं। इस बार भी 43 में से 42 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।